बिक्रम विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक
📍 बिक्रम (पटना) | संवाददाता रिपोर्ट:- सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917
पटना / बिक्रम:आगामी 29 अगस्त को बिक्रम स्थित पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को गोरखड़ी, बिक्रम स्थित भाजपा जिला मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता जदयू पटना ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह ने की, जबकि संचालन भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष रजनीश कुमार ने किया। इस अवसर पर एनडीए के घटक दलों से जुड़े प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने व्यापक चर्चा करते हुए सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
बैठक में विशेष रूप से लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष चंदन यादव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रतिनिधि विवेकानंद जी, भाजपा की पूर्व प्रदेश मंत्री किरण कुमारी एवं बिक्रम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल कुमार मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी अतुल कुमार ने कहा—
“इस सम्मेलन में एनडीए के सभी पाँचों दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कार्यकर्ता इस सम्मेलन में जुटेंगे। आज बिहार ही नहीं बल्कि बिक्रम विधानसभा में भी विकास की बयार बह रही है। बिक्रम में ट्रामा सेंटर और नौबतपुर लॉक पूर का शिलान्यास हो चुका है, वहीं क्षेत्र की सड़कें या तो बन चुकी हैं या निर्माणाधीन हैं।”
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता एकजुट होकर बिक्रम के खेल मैदान में “महाजुटान” करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी घटक दलों के बड़े नेता भी आएंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि बिहार में विकास की आंधी चल रही है। चंदन यादव ने एनडीए को मजबूत और संगठित करार दिया। राघवेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह को सम्मेलन की सबसे बड़ी ताकत बताया।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेज नारायण शर्मा, कुमुद रंजन निकेश, महामंत्री ब्रजेश सिंह, राजकिशोर सिंह, लंकेश कुमार, शशांकधर शर्मा, पंकज सिंह, जितेंद्र यादव, सह-संयोजक रजनीश तिवारी, पवन भान सिंह, अभिषेक रंजन मोंटी, सुरेश वर्मा, मो० महफूज आलम, सुब्रत वासुदेव, योगेश तिवारी, संधीर यादव, सुजीत सिंह, लोजपा के अनिल वर्मा, पिन्टु कुमार, लाल बाबू सिंह, उज्जवल कुमार, उदय सिंह, विकास कुमार, अमर यादव, मुन्ना कुमार, रामाराव, रंजन कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस बैठक ने यह साफ कर दिया कि 29 अगस्त का सम्मेलन एनडीए के शक्ति प्रदर्शन का मंच बनेगा और बिक्रम विधानसभा में कार्यकर्ताओं का विशाल जुटान आगामी चुनावी रणनीति को धार देगा।



