धनरूआ में ठगी का खेल, नकली सोने के टॉप के सहारे 30 हजार की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


 धनरूआ में ठगी का खेल, नकली सोने के टॉप के सहारे 30 हजार की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

संवाददाता:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति

संपर्क सूत्र:-8780914917

धनरूआ (पटना)। धनरूआ थाना क्षेत्र में नकली सोने का टॉप गिरवी रखकर 30 हजार रुपये की ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित धीरज कुमार (उम्र 29 वर्ष, पिता कमलेश प्रसाद शर्मा, निवासी ग्राम धनरूआ, थाना धनरूआ, जिला पटना) ने 29 अगस्त 2025 को थाना में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी थी।

धीरज कुमार ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त को उनके दुकान पर एक महिला रोते-बिलखते पहुंची। उसने कहा कि उसके पति को लकवा मार गया है और इलाज के लिए पैसे की सख्त जरूरत है। महिला ने दो सोने का कान का टॉप दिखाते हुए कहा कि "आप इसे गिरवी रख लीजिए और बदले में हमें ₹30,000 दे दीजिए।" महिला ने अपने पति का नाम पिंटू यादव, ग्राम बतिया निवासी बताया।

धीरज ने महिला की बातों पर भरोसा कर उसे ₹30,000 दे दिया और सोने के टॉप रख लिए। लेकिन बाद में जब उन्होंने गहनों की जांच की, तो पता चला कि वे नकली हैं। शर्मिंदगी और ठगे जाने की वजह से उन्होंने तुरंत किसी को इस बारे में नहीं बताया।

16 सितंबर 2025 को जब धीरज बाजार जा रहे थे, तो उन्होंने उसी महिला को देखा और पहचान लिया। धीरज ने महिला को रोकने की कोशिश की और कहा कि "आप अपना सामान लीजिए और मेरा पैसा वापस कीजिए।" लेकिन महिला भागने लगी। धीरज के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना धनरूआ पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही धनरूआ पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम फुतुल देवी, पिता स्व. मनीष राम, ग्राम फुलवरिया गंज, वार्ड नंबर-9, थाना बरौनी, जिला बेगूसराय बताया।

पुलिस उपनिरीक्षक ओम प्रकाश के बयान पर कांड संख्या 566/25 दर्ज कर महिला को विधिसम्मत गिरफ्तार कर लिया गया है।

धनरूआ थाना प्रभारी ने बताया कि महिला से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि क्या उसने इसी तरह और भी लोगों को ठगा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top