बिक्रम में दुर्गा पूजा चंदा के नाम पर दबंगई – दुकानदार को 51सौ नहीं देने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


बिक्रम से बड़ी खबर : जबरन चंदा वसूली व धमकी का आरोप
संवाददाता:- सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917

बिक्रम (पटना)। दुर्गा पूजा को लेकर चंदा वसूली के नाम पर विवाद गहराता जा रहा है। असपुरा निवासी श्याम कुमार, पिता – रामधारी पंडित ने पुलिस उपाधीक्षक, बिक्रम को आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

श्याम कुमार ने अपने लिखित शिकायत में बताया है कि दिनांक 02 अक्टूबर 2025 की करीब 9 बजे वे अपने प्रतिष्ठान “मोंटू पतलू फूड” पर मौजूद थे। इसी दौरान मंटू सिंह (नगर पंचायत कर्मचारी), एक अन्य मंटू (नगर पंचायत उपाध्यक्ष के पति) एवं एक अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उनसे पूजा समिति के नाम पर ₹51,00 का चंदा मांगा।

श्याम कुमार का कहना है कि वे ₹500 देने को तैयार थे, लेकिन आरोपितों ने छोटी राशि लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और उनके जीजा जितेंद्र प्रसाद के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की कोशिश की गई। मौके पर आसपास के लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

लेकिन जाने से पहले आरोपितों ने कथित तौर पर खुली धमकी दी कि "देखते हैं बिक्रम में कैसे व्यवसाय करते हो, दुकान बंद करवा देंगे और रात में घर में घुसकर जान से मार देंगे"।

पीड़ित श्याम कुमार ने अपनी जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि नगर पंचायत से जुड़े लोगों के खिलाफ इस तरह की शिकायतें पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर धमकी और जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी  तक पहुंच गया है।

इस मामले में बिक्रम पुलिस का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना दुर्गा पूजा के दौरान हो रही चंदा वसूली की आड़ में बढ़ते दबंगई और दबाव की राजनीति पर भी सवाल खड़े करती है



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top