मसौढ़ी में मद्य निषेध कानून की समीक्षा बैठक संपन्न, सख्त कार्रवाई के निर्देश
पटना/मसौढ़ी: मसौढ़ी में 20 मार्च 2025 को अनुमंडल कार्यालय, मसौढ़ी में अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) श्री अमित पटेल, SDPO-1 श्री नभ वैभव एवं SDPO-2 श्री कन्हैया सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में मद्य निषेध कानून से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उत्पाद अधीक्षक श्री संजय चौधरी समेत अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी (SHO) उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य:
बैठक का मुख्य उद्देश्य मद्य निषेध कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, जब्त शराब के विनष्टीकरण (destruction) एवं राजसात किए जाने वाले वाहनों की प्रगति की समीक्षा करना था।
निर्देश और निर्णय:
जब्त शराब के विनष्टीकरण की प्रक्रिया:सभी थाना प्रभारी को जब्त शराब के विनष्टीकरण की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।राजसात प्रस्ताव शीघ्र भेजने का आदेश: जिन वाहनों के राजसात (confiscation) प्रस्ताव लंबित हैं, उन्हें अनुमंडल कार्यालय को शीघ्र भेजना सुनिश्चित किया जाए।समन्वय से कार्यवाही का निर्देश: उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय बनाकर नीलामी, राजसात एवं विनष्टीकरण की कार्यवाही को समयबद्ध रूप से पूरा करें।
कानून उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई:
अध्यक्षता कर रहे अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रगति रिपोर्ट की अनिवार्यता:
सभी थाना प्रभारियों को अगली समीक्षा बैठक में अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
कठोर अनुपालन के निर्देश:
बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया है।