मसौढ़ी थानेदार विजय कुमार यादवेंदु को अभियोजन कोषांग प्रभारी बनाया 44 पुलिस अफसरों का तबादला; 5 थानेदार किए गए लाइन हाजिर
पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना जिले में कई पुलिस अफसर इधर से उधर किए गए हैं। पटना पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने मंगलवार को 11 इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। पांच थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया है। बाकी इंस्पेक्टरों को विभिन्न कार्यालयों और कांडों की समीक्षा में लगाया गया है।
मनेर थाने के समीक्षा पदाधिकारी प्रतोष कुमार को गर्दनीबाग भेजा गया
राजीव नगर थानेदार अमित कुमार को किया गया लाइन हाजिर
पटना। पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर थानेदारों का तबादला कर दिया।
पांच थानेदार लाइन हाजिर किए गए, जबकि 11 इंस्पेक्टरों को थाने से हटा कर विभिन्न कार्यालयों एवं कांडों की समीक्षा में लगाया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, अगमकुआं थानेदार संतोष कुमार सिंह को बाढ़ व मोकामा का समीक्षा पदाधिकारी, बहादुरपुर थानेदार पूर्णेन्दु कुमार को सदर मजिस्ट्रेट कोर्ट पदाधिकारी बनाया गया है।
अजय बने कदमकुआं थाना के नए थानाध्यक्ष, 44 पुलिस अफसरों का तबदला; 5 थानेदार किए गए लाइन हाजिर
पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना जिले में कई पुलिस अफसर इधर से उधर किए गए हैं। पटना पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने मंगलवार को 11 इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। पांच थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया है। बाकी इंस्पेक्टरों को विभिन्न कार्यालयों और कांडों की समीक्षा में लगाया गया है।
मनेर थाने के समीक्षा पदाधिकारी प्रतोष कुमार को गर्दनीबाग भेजा गया
राजीव नगर थानेदार अमित कुमार को किया गया लाइन हाजिर
पटना। पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर थानेदारों का तबादला कर दिया।
पांच थानेदार लाइन हाजिर किए गए, जबकि 11 इंस्पेक्टरों को थाने से हटा कर विभिन्न कार्यालयों एवं कांडों की समीक्षा में लगाया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, अगमकुआं थानेदार संतोष कुमार सिंह को बाढ़ व मोकामा का समीक्षा पदाधिकारी, बहादुरपुर थानेदार पूर्णेन्दु कुमार को सदर मजिस्ट्रेट कोर्ट पदाधिकारी बनाया गया है।
किसे कहां भेजा गया?
वहीं, चौक थानेदार शशि कुमार राणा को एसडीपीओ विधि-व्यवस्था कार्यालय में एएचटीयू प्रभारी, दीदारगंज थानेदार मिथिलेश कुमार को बिहटा थाने का समीक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।
गांधी मैदान थानेदार सीताराम प्रसाद को बाढ़ का अंचल निरीक्षक, गर्दनीबाग थानेदार संजीव कुमार को पुलिस लाइन, कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार को पीरबहोर थाने का समीक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।
कंकड़बाग थानेदार नीरज कुमार ठाकुर को बाइपास ट्रैफिक थानाध्यक्ष, मालसलामी थानेदार राज कुमार को लोक शिकायत निवारण कार्यालय, मसौढ़ी थानेदार विजय कुमार यादवेंदु को अभियोजन कोषांग प्रभारी बनाया गया है।
मेंहदीगंज थानेदार अरविंद कुमार को मनेर थाने का समीक्षा पदाधिकारी और एसकेपुरी थानेदार पंकज कुमार को एसडीपीओ फतुहा के कार्यालय का एएचटीयू प्रभारी बनाया गया है।
गौरीकच थानेदार को जक्कनपुर थाने का अपर थानाध्यक्ष और गोपालपुर थानेदार जावेद अहमद को पीरबहोर थाने के अपर थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है।
इन थानेदारों को किया गया लाइन हाजिर
राजीव नगर थानेदार अमित कुमार, आइआइटी अम्हारा थानेदार विवेक कुमार, पंचमहला थानेदार प्रह्लाद कुमार झा, पिपलावां थानाध्यक्ष रवि रंजन और पंचरुखिया थानेदार मिथलेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। ये सभी दारोगा हैं।
वहीं, खगौल थानेदार सुनील कुमार को मालसलामी, पालीगंज थानेदार राजेश कुमार को गांधी मैदान, सुल्तानगंज थानेदार अजय कुमार को कदमकुआं भेजा गया है।
बाइपास ट्रैफिक थानेदार मुकेश कुमार को कंकड़बाग, बाढ़ व मोकामा के समीक्षा पदाधिकारी किशोर कुणाल झा को मेंहदीगंज, सदर मजिस्ट्रेट कोर्ट के पदाधिकारी प्रभात कुमार को एसकेपुरी भेजा गया है।
पुलिस लाइन से संजय शंकर को बहादुरपुर, मनेर थाने के समीक्षा पदाधिकारी प्रतोष कुमार को गर्दनीबाग, बिहटा थाने के समीक्षा पदाधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह को चौक भेजा गया है।
बाढ़ के अंचल निरीक्षक आशुतोष कुमार झा को रामकृष्ण नगर, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रणवीर कुमार को दीदारगंज भेजा गया है।
एसडीपीओ विधि-व्यवस्था कार्यालय में एएचटीयू पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय को अगमकुआं, अभियोजन पदाधिकारी रुस्तम अंसारी को खगौल भेजा गया है।
इन अधिकारियों को यहां मिली पोस्टिंग
फतुहा एसडीपीओ कार्यालय के एएचटीयू पदाधिकारी अनिल कुमार को मसौढ़ी, पीरबहोर थाने में कांड समीक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार को पालीगंज और बहादुरपुर थाने में कांड समीक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार को सुल्तानगंज थानों की कमान सौंपी गई है।
दुल्हिनबाजार थानेदार को राजीव नगर, जक्कनपुर के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को गोपालपुर, पीरबहोर थाने के अपर थानाध्यक्ष अरुण कुमार को गौरीचक भेजा गया है।
सिटी एसपी मध्य के कार्यालय में तैनात भृगु नाथ को दुल्हिनबाजार, नौबतपुर में जेएसआइ सागर कुमार को पिपलावां, रानीतालाब में जेएसआइ शिव शंकर को आइआइटी अम्हारा, चौक में जेएसआइ शशि कुमार को पंचरुखिया और शास्त्री नगर में जेएसआइ शंकर झा को पंचमहला थाने का नया थानेदार बनाया गया है।
वहीं, चौक थानेदारों शशि कुमार राणा को एसडीपीओ विधि-व्यवस्था कार्यालय में एएचटीयू प्रभारी, दीदारगंज थानेदार मिथिलेश कुमार को बिहटा थाने का समीक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।
गांधी मैदान थानेदार सीताराम प्रसाद को बाढ़ का अंचल निरीक्षक, गर्दनीबाग थानेदार संजीव कुमार को पुलिस लाइन, कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार को पीरबहोर थाने का समीक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।
कंकड़बाग थानेदार नीरज कुमार ठाकुर को बाइपास ट्रैफिक थानाध्यक्ष, मालसलामी थानेदार राज कुमार को लोक शिकायत निवारण कार्यालय, मसौढ़ी थानेदार विजय कुमार यादवेंदु को अभियोजन कोषांग प्रभारी बनाया गया है।
मेंहदीगंज थानेदार अरविंद कुमार को मनेर थाने का समीक्षा पदाधिकारी और एसकेपुरी थानेदार पंकज कुमार को एसडीपीओ फतुहा के कार्यालय का एएचटीयू प्रभारी बनाया गया है।
गौरीकच थानेदार को जक्कनपुर थाने का अपर थानाध्यक्ष और गोपालपुर थानेदार जावेद अहमद को पीरबहोर थाने के अपर थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है।
इन थानेदारों को किया गया लाइन हाजिर
राजीव नगर थानेदार अमित कुमार, आइआइटी अम्हारा थानेदार विवेक कुमार, पंचमहला थानेदार प्रह्लाद कुमार झा, पिपलावां थानाध्यक्ष रवि रंजन और पंचरुखिया थानेदार मिथलेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। ये सभी दारोगा हैं।
वहीं, खगौल थानेदार सुनील कुमार को मालसलामी, पालीगंज थानेदार राजेश कुमार को गांधी मैदान, सुल्तानगंज थानेदार अजय कुमार को कदमकुआं भेजा गया है।
बाइपास ट्रैफिक थानेदार मुकेश कुमार को कंकड़बाग, बाढ़ व मोकामा के समीक्षा पदाधिकारी किशोर कुणाल झा को मेंहदीगंज, सदर मजिस्ट्रेट कोर्ट के पदाधिकारी प्रभात कुमार को एसकेपुरी भेजा गया है।
पुलिस लाइन से संजय शंकर को बहादुरपुर, मनेर थाने के समीक्षा पदाधिकारी प्रतोष कुमार को गर्दनीबाग, बिहटा थाने के समीक्षा पदाधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह को चौक भेजा गया है।
बाढ़ के अंचल निरीक्षक आशुतोष कुमार झा को रामकृष्ण नगर, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रणवीर कुमार को दीदारगंज भेजा गया है।
एसडीपीओ विधि-व्यवस्था कार्यालय में एएचटीयू पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय को अगमकुआं, अभियोजन पदाधिकारी रुस्तम अंसारी को खगौल भेजा गया है।
इन अधिकारियों को यहां मिली पोस्टिंग
फतुहा एसडीपीओ कार्यालय के एएचटीयू पदाधिकारी अनिल कुमार को मसौढ़ी, पीरबहोर थाने में कांड समीक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार को पालीगंज और बहादुरपुर थाने में कांड समीक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार को सुल्तानगंज थानों की कमान सौंपी गई है।
दुल्हिनबाजार थानेदार को राजीव नगर, जक्कनपुर के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को गोपालपुर, पीरबहोर थाने के अपर थानाध्यक्ष अरुण कुमार को गौरीचक भेजा गया है।
सिटी एसपी मध्य के कार्यालय में तैनात भृगु नाथ को दुल्हिनबाजार, नौबतपुर में जेएसआइ सागर कुमार को पिपलावां, रानीतालाब में जेएसआइ शिव शंकर को आइआइटी अम्हारा, चौक में जेएसआइ शशि कुमार को पंचरुखिया और शास्त्री नगर में जेएसआइ शंकर झा को पंचमहला थाने का नया थानेदार बनाया गया है।