भगवानगंज पंचायत के चैनपुर ग्राउंड में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सम्पन्न भूसेनचक बना चैनपुर ग्राउंड टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन!

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


भगवानगंज पंचायत के चैनपुर ग्राउंड में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सम्पन्न

पटना/मसौढ़ी: भगवानगंज पंचायत के चैनपुर ग्राउंड में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस महा मुकाबले में समस्तीचक और भूसेनचक की टीमें आमने-सामने थीं। शानदार खेल प्रदर्शन के बाद भूसेनचक ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया और विजेता बनी।


 समस्तीचक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

  • उपविजेता टीम समस्तीचक की पारी:
    समस्तीचक की टीम 16 ओवर में महज 72 रन ही बना सकी और 11 ओवर में ऑल आउट हो गई। विरोधी टीम के घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने समस्तीचक के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके।

    समस्तीचक टीम के खिलाड़ी:

    • कप्तान: मोहित कुमार
    • अविनाश कुमार
    • गुड्डू कुमार
    • शशि कुमार
    • मनीष कुमार
    • आकाश कुमार
    • राजू कुमार
    • चीनी कुमार
    • बिट्टू कुमार
    • अभिजीत कुमार
    • गोलू कुमार



  • विजेता टीम भूसेनचक की पारी:
    लक्ष्य का पीछा करने उतरी भूसेनचक टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की।

पुरस्कार विजेता:

  • मैन ऑफ द मैच: राहुल कुमार (भूसेनचक) – 6 विकेट और 11 रन कि शानदार पारी खेल कर बना मैन ऑफ द मैच
  • मैन ऑफ द सीरीज: जितेंद्र कुमार उर्फ रंगदार
    • 4 मैचों में 139 रन और 17 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन कर बना मैन ऑफ़ द सीरीज
    • मैच का संचालक मनीष कुमार
    • उद्घाटन कर्ता भोला जी
    • अवार्ड वितरण प्रवीण कुमार ने किया

इस जीत के साथ भूसेनचक की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और फाइनल में जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की।वहीं दर्शकों से भरी स्टेडियम में तालिया की गर्गाराहाट और गुंज से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता रहा ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top