तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ों के झुंड के साथ पशुपालकों को रौंदा चैनपुर भगवानगंज के रहने वाले मिथिलेश भगत को मौके पर मौत ।
पहली घटना:
विष्णु भगत अपने 21 भेड़ों को लेकर सड़क किनारे चल रहे थे।
अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें और उनकी भेड़ों को कुचल दिया।इस हादसे में विष्णु भगत की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी घटना: मिथलेश भगत, जो चैनपुर भगवानगंज के निवासी थे, 45 भेड़ों के झुंड के साथ जहानाबाद की ओर जा रहे थे।इसी दौरान पटना से गया की ओर जा रहे ट्रक ने उनके भेड़ों के झुंड को टक्कर मार दी।इस हादसे में 17 भेड़ों और मिथलेश भगत की मौत हो गई।इस दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात बाधित हो गया।सूचना पाकर पुनपुन थाना पुलिस और आसपास की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह परिचालन शुरू करवाया।मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) कन्हैया कुमार पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पशुपालन पदाधिकारी को इस हादसे की जानकारी दी गई।सरकार की ओर से तत्काल 20,000 रुपये मुआवजे के रूप में दिए गए पूरी घटना की जांच जारी है, और यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई है।

