मसौढ़ी के रेवाँ पंचायत खरजामा ग्राम में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक झांकियों ने मोहा मन
पटना/मसौढ़ी: मसौढ़ी प्रखंड अंतर्गत रेवाँ पंचायत के खरजामा ग्राम में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, राजनीतिक दलों के नेता और गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
समारोह के दौरान अतिथि कलाकारों द्वारा होली के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को आयोजनकर्ताओं द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अतिथि:
अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) अमित कुमार पटेल
मसौढ़ी थाना प्रभारी विजय यादवेंदु
लहसुना थाना प्रभारी खुशबू खातून
कादिरगंज थाना प्रभारी
समाजसेवी पियूष पासवान
आर्यभट्ट चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुनील कुमार गावस्कर
विद्या कोचिंग एजुकेशन के डायरेक्टर राहुल चंद्र
कृष्ण सिंह, कृष्ण गोकुल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कृष्णा सर
धनरूआ के उप प्रमुख प्रेम कुमार, कौशल यादव
भाजपा नेता राकेश कुमार, विजय यादव, नीरज शर्मा
पूर्व सांसद पुत्री रंजू यादव, खुशबू रानी, समाजसेवी नेहा पटेल
कमेटी के सदस्य: महानंद कुमार, महेश मंडेला, कपिन्द्र कुमार, मुकेश कुमार रहे उपस्थित
सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति झांकियों की शानदार प्रस्तुति
इस कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार अनमोल ने किया वहीं मौके पर कमेटी के सदस्य महानंद कुमार,महेश मंडेला, कपिन्द्र कुमार,मुकेश कुमार रहे उपस्थित। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें झांकियां भी प्रस्तुत की गईं।"आजाद लाडला ग्रुप" की आई हुई कलाकारों ने भक्ति झांकी प्रस्तुत की, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। पारंपरिक होली गीतों की संगीतमय प्रस्तुति ने पूरे माहौल को रंगीन बना दिया।
रंग-गुलाल और भाईचारे का संदेश
समारोह के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, सौहार्द और भाईचारे का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया और होली के त्योहार को शांति, प्रेम और सौहार्द से मनाने का संदेश दिया।
इस भव्य आयोजन ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश फैलाया।




