मसौढ़ी गांधी मैदान में ईद मिलन समारोह: भाईचारे और सौहार्द्र की अनूठी मिसाल
पटना/मसौढ़ी: ईद के मौके पर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल रहा। इसी कड़ी में पटना जिले के मसौढ़ी गांधी मैदान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। समारोह में सर्वधर्म समभाव के संदेश को बल देते हुए हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया और पारंपरिक टोपी पहनाकर भाईचारे का संदेश दिया।
मसौढ़ी में वर्षों से कायम है अनूठी परंपरा
मसौढ़ी गांधी मैदान में कई वर्षों से यह आयोजन होता आ रहा है। यह भाईचारे की मिसाल पेश करता है कि होली मिलन समारोह में मुस्लिम भाई अध्यक्षता करते हैं और ईद मिलन समारोह में हिंदू भाई। यह आपसी प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है, जो मसौढ़ी में लंबे समय से कायम है।
ईद मिलन समारोह की अध्यक्षता और सांस्कृतिक कार्यक्रम
31 मार्च 2025 को आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता पाटन सिंह ने की। कार्यक्रम में शेरो-शायरी और संगीत की प्रस्तुति हुई, जिसमें पत्रकार अरविंद कुमार, रंगकर्मी और मसौढ़ी जेलर उमाशंकर शर्मा ने अपनी शानदार गायन प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
विशिष्ट अतिथि और आयोजक
ईद मिलन समारोह के संयोजक डॉ. मंगल थे, जबकि इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल, जिला परिषद उपेंद्र कुमार, मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी और मसौढ़ी थाना अध्यक्ष अनिल कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश
इस आयोजन ने हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की। यह कार्यक्रम सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, शांति और सौहार्द्र को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है। मसौढ़ी का यह इतिहास बताता है कि धर्म, जाति और समुदाय से ऊपर उठकर लोग एकता और प्रेम के सूत्र में बंधे हुए हैं।



