रामनवमी को लेकर मसौढ़ी प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र की गई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


रामनवमी को लेकर मसौढ़ी प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र की गई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

पटना/मसौढ़ी: 5 अप्रैल 2025:रामनवमी पर्व में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी श्री अमित पटेल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री नभ वैभव ने संयुक्त रूप से की।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मसौढ़ी एवं पुनपुन के थाना प्रभारी (SHO), विद्युत विभाग के अधिकारी, नगर परिषद प्रतिनिधि समेत सभी दंडाधिकारी उपस्थित रहे। रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों की रूपरेखा, विधि-व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, विद्युत आपूर्ति एवं सफाई व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

 संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
अनुमंडल पदाधिकारी श्री पटेल ने सभी अधिकारियों को संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही जुलूस मार्ग में कमजोर विद्युत पोल, लटकते तारों जैसे संभावित खतरों को चिह्नित कर समय रहते सुधार कराने के लिए विद्युत विभाग कोसख्त निर्देश दिए गए। 

पुलिस बल की तैनाती और गश्ती दल अलर्ट
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव ने बताया कि रामनवमी के दिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही गश्ती दलों को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। सभी थाना क्षेत्रों को अपने-अपने इलाके में लगातार निगरानी रखने को कहा गया है।

दंडाधिकारियों की सतत निगरानी एवं अफवाहों पर नियंत्रण
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी दंडाधिकारी अपने क्षेत्र में सतत निगरानी बनाए रखेंगे और किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि की स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

मजिस्ट्रेटों की तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़
प्रशासन ने पर्व के दौरान विधि व्यवस्था को सशक्त बनाने हेतु मसौढ़ी में 18 मजिस्ट्रेट, धनरूआ में 13 मजिस्ट्रेट एवं पुनपुन में 8 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। ये सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा, निगरानी और प्रशासनिक समन्वय का कार्य संभालेंगे।

प्रशासन की आमजन से अपील
बैठक के अंत में दोनों अधिकारियों ने प्रेस के माध्यम से आमजन से अपील की कि वे रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top