राजद सांगठनिक चुनाव: मसौढ़ी में राकेश पंडित और धनरूआ में संजय यादव निर्विरोध चुने गए प्रखंड अध्यक्ष
मसौढ़ी (पटना)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांगठनिक चुनाव के तहत शुक्रवार को मसौढ़ी के डमरी चक स्थित सौभाग्य उत्सव हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मसौढ़ी की राजद विधायिका श्रीमती रेखा देवी ने की। इस दौरान मसौढ़ी एवं धनरूआ प्रखंड के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।
बैठक में सर्वसम्मति से राकेश पंडित को एक बार फिर मसौढ़ी प्रखंड अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। वहीं मसौढ़ी नगर अध्यक्ष पद पर भाई वीरेंद्र उर्फ किरी यादव को निर्विरोध चुना गया।
धनरूआ प्रखंड से संजय यादव को चौथी बार राजद के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उनकी लगातार जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।
बैठक के अवसर पर राजद के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में सलाउद्दीन मंसूरी, मोहम्मद कौसर खान, पप्पू पासवान, धनरूआ के उप प्रमुख प्रेम कुमार, विधायिका प्रतिनिधि उपेंद्र मुखिया, सदन मोहन मांझी, दिलखुश यादव, धर्मेंद्र यादव, मेघ गोप, सुबोध कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन सहाय, टनटन यादव, लाला यादव, बिट्टू यादव, प्रिंस कुमार, उमेश यादव, राधे यादव, सुजीत कुमार, प्रतिक पटेल एवं अरुण यादव शामिल रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों को बधाई दी और पार्टी को और मजबूत करने के लिए मिलजुल कर काम करने का आह्वान किया। बैठक का समापन पार्टी की एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती पर जोर देते हुए किया गया।
रिपोर्ट: [रंजीत कुमार सच तक पब्लिक न्यूज]
स्थान:भगवानगंज
मसौढ़ी, पटना


