भगवानगंज थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0

पटना/भगवानगंज, बुधवार, 4 जून 2025

बकरीद पर्व के मद्देनज़र बुधवार को भगवानगंज थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडिशनल थाना प्रभारी श्री रंजन कुमार ने की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रणनीति तय करना और समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश देना था।


एडिशनल थाना प्रभारी श्री रंजन कुमार ने कहा कि बकरीद त्याग, समर्पण और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी समुदायों से प्रशासन का सहयोग करने और किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील की।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से आफताब आलम, मंजूर आलम, तनवीर अंसारी, नसीम मंसूरी, बब्लू अंसारी, सदाम हुसैन, एवं मो. चाँद अंसारी और खानपुरा विधायक जी शामिल थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी बैठक में भाग लिया।


बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत से प्रशासन को सहयोग देने की बात कही और बकरीद पर्व को परंपरागत तरीके से, परस्पर प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया।

बैठक का समापन आपसी समझ और शांति बनाए रखने के संदेश के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में कहा कि वह समाज में सौहार्द और एकता बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top