📰 मसौढ़ी में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार एवं पुनर्वास शिविर का सफल आयोजन
🔹 बुनियाद केंद्र में 42 दिव्यांगों का पंजीयन, नियोजन, स्वरोजगार व कौशल प्रशिक्षण हेतु चयन
📍 मसौढ़ी, 10 जुलाई 2025
✍️रिपोर्टर : सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति
मसौढ़ी के बुनियाद केंद्र में आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को दिव्यांगजनों के लिए एक व्यावसायिक पुनर्वास एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल विकास के अवसर प्रदान करना रहा।
इस आयोजन को नेशनल करियर सर्विस सेंटर (दिव्यांगजन हेतु), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार तथा बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत निशक्तजनों के विशेष नियोजनालय द्वारा बुनियाद केंद्र, मसौढ़ी के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
🔹 पंजीयन और चयन प्रक्रिया:
शिविर में भारत सरकार के नेशनल करियर सर्विस सेंटर द्वारा कुल 42 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया, जिनमें से—
13 दिव्यांगों का साक्षात्कार लिया गया
6 को निजी नियोजन हेतु चयनित किया गया
27 को स्वरोजगार योजनाओं हेतु चिह्नित किया गया
9 को कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया
वहीं, बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा भी कुल 28 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया, जिसमें—
4 दिव्यांगों को टूलकिट (Tool Kit) प्रदान करने हेतु चयनित किया गया
3 दिव्यांगों को अध्ययन किट (Study Kit) के लिए चयन किया गया
🔹 प्रमुख उपस्थिति:
इस अवसर पर
श्रीमती प्रियंका वर्मा, सहायक निदेशक (नियोजन)
डॉ. वी. के. पांडेय, सहायक निदेशक (रोज़गार)
बुनियाद केंद्र के समस्त कर्मी
सहित कई अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
🔸 आयोजन का संदेश:
इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को न केवल रोजगार के अवसर मिले, बल्कि स्वरोजगार व प्रशिक्षण के जरिए उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बुनियाद केंद्र द्वारा ऐसे प्रयासों से सामाजिक समावेशन को गति मिल रही है और दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित हो रहा है


