चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में हुए शामिल
🔸 प्रशांत किशोर ने किया स्वागत, बोले - "अब राजनीति में ईमानदारी असर कर रही है"
📍 स्थान: पटना तारीख: 07 जुलाई, 2025
✍️ रिपोर्ट: सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति
जन सुराज आंदोलन को मिली नई ऊर्जा, मनीष कश्यप का साथ
पटना। बिहार में राजनीतिक बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन के लिए चल रहे जन सुराज अभियान को सोमवार को उस समय एक नई ताकत मिली, जब चर्चित यूट्यूबर और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाने वाले मनीष कश्यप औपचारिक रूप से जन सुराज परिवार में शामिल हो गए।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मनीष कश्यप का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा,
"मनीष कश्यप कोई पारंपरिक नेता नहीं हैं। उन्होंने हमेशा ज़मीनी लोगों की आवाज़ बुलंद की है। उनका जन सुराज से जुड़ना यह संकेत देता है कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की बात अब सिर्फ़ मंचों तक सीमित नहीं है, बल्कि ज़मीन पर असर कर रही है।"
मनीष कश्यप बोले - "अब सवाल नहीं, जवाब बनने का समय है"
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष कश्यप ने कहा:
"बिहार को बदलने के लिए सिर्फ़ सवाल पूछना काफी नहीं, अब खुद जवाब बनने का वक्त है। मैं जन सुराज से इसलिए जुड़ रहा हूं क्योंकि यहां जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज की बात होती है। प्रशांत किशोर जी की पहल ने मुझे यह भरोसा दिया कि व्यवस्था परिवर्तन संभव है और मैं उस लड़ाई में एक सिपाही बनना चाहता हूं।"
प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी रही अहम
इस अवसर पर जन सुराज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं:
- वाई. बी. गिरी (वरिष्ठ अधिवक्ता)
- मनोज भारती (पूर्व राजदूत)
- किशोर कुमार (पूर्व विधायक)
- अफाक़ अहमद (एमएलसी)
- सरवर अली (महासचिव)
- प्रो. शांतनु (युवा अध्यक्ष)
जन सुराज की ओर से जारी अपील
जन सुराज की ओर से अपील की गई कि बिहार के हर उस व्यक्ति को इस आंदोलन से जुड़ना चाहिए जो व्यवस्था परिवर्तन, पारदर्शिता और जवाबदेही को राजनीति का हिस्सा बनाना चाहता है।


