📰 फ्यूचर यूथ लीडर्स बूट कैंप का हुआ शुभारंभ
🔸 तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को नेतृत्व, डिजिटल व वित्तीय साक्षरता की दी जा रही ट्रेनिंग
📍 पटना | दिनांक: मंगलवार, 08 जुलाई 2025
✍️ सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति
माय भारत, पटना (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में मंगलवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर, पटना में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण "फ्यूचर यूथ लीडर्स बूट कैंप" का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर 08 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों से चुने गए 35 युवा भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रेशमी कुमारी (उपमहापौर, पटना नगर निगम) एवं राज्य निदेशक श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया।
रेशमी कुमारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा –
"युवा ही देश के भविष्य हैं। उन्हें नेतृत्व कौशल, संवाद क्षमता, लोकतांत्रिक भागीदारी, वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता जैसे पहलुओं में सशक्त करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।"
राज्य निदेशक श्री सिसोदिया ने 'विकसित भारत-2047' की परिकल्पना को रेखांकित करते हुए कहा –
"इस अभियान के तहत युवाओं को अग्रणी नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार किया जा रहा है। बूट कैंप में ‘युवा सांसद कार्यक्रम’ का भी आयोजन होगा, जिसमें युवा 'विकसित भारत 2047' विषय पर विचार प्रस्तुत करेंगे।"
माय भारत, पटना के उप निदेशक श्री सूर्यकांत कुमार ने कहा –
"यह बूट कैंप सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, बल्कि युवाओं के सामुदायिक नेतृत्व की दिशा में पहला ठोस कदम है। प्रतिभागियों का चयन माय भारत पोर्टल के माध्यम से हुआ है, और ये सभी युवा सामाजिक संगठनों एवं मंडलों से जुड़े हैं।"
🔹 प्रशिक्षण की मुख्य गतिविधियाँ:
- युवा संसद सत्र का अभ्यास
- भारतीय शासन प्रणाली की समझ
- टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज
- डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूलभूत जानकारी
- जिलास्तरीय नेतृत्व कार्ययोजना की रूपरेखा
प्रशिक्षण का संचालन नूतन लोढ़ा, प्रीत कुमार सहित अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। मौके पर लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक केदारनाथ सिंह, मिश्री लाल साह, अर्पणा बाला, बबलू कुमार, टुनटुन कुमार, बंशी कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
📌 बूट कैंप में पटना जिले के सभी 23 प्रखंडों से चयनित युवाओं ने भाग लिया है। यह कार्यक्रम युवाओं को सामाजिक नेतृत्व की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहित करेगा।



