मसौढ़ी में बिहार पुलिस जवान के घर पर चोरों का
धावा, 12 लाख के जेवर-नकदी पर हाथ साफ
📍 मसौढ़ी, पटना | संवाददाता :-सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति
Contact number:-8780914917
YouTube channel link:-https://www.youtube.com/@sachtakpublicnews1992
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक मलिकाना में शुक्रवार की रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण और नगदी की चोरी कर ली। घटना के संबंध में पीड़िता कुसुम देवी, पति सुरेन्द्र यादव (निवासी—गंगाचक मलिकाना, वार्ड नं. 15) ने थाना में लिखित आवेदन दिया है।
पीड़िता ने बताया कि उनकी बहू कुमारी सुगनू वर्मा, पति अंजू कुमार, सरकारी शिक्षिका के पद पर जहानाबाद में कार्यरत हैं, जबकि उनका बेटा बिहार पुलिस में चालक सिपाही के पद पर किशनगंज में पदस्थापित है। घर में केवल वह स्वयं और उनकी पुत्री मोनी कुमारी रहती हैं।
दिनांक 8 अगस्त 2025 को शाम करीब 5 बजे वह अपनी बेटी के साथ बहू से मिलने जहानाबाद चली गईं। अगले दिन 9 अगस्त 2025 सुबह करीब 6 बजे उनकी जेठानी संगीता देवी, पति स्व. जितेंद्र प्रसाद यादव, जो बगल में ही रहती हैं, ने फोन कर सूचना दी कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।
सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुँचीं तो देखा कि बेडरूम का ताला और दोनों गोदरेज के ताले टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, और सभी कीमती आभूषण व नगदी गायब थे। चोरी गए जेवर मुख्य रूप से उनके बेटे की शादी के समय के थे।
पीड़िता के अनुसार चोरी की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और संदिग्धों की तलाश जारी है।



