📰 गांधी आश्रम और शहीद स्मारक की उपेक्षा के विरोध में उपवास — बलिदानियों को दी गई श्रद्धांजलि
📍 बिक्रम (पटना) | संवाददाता रिपोर्ट:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917
🗓️ तिथि – 17 अगस्त 2025
पटना/बिक्रम के ऐतिहासिक शहीद स्मारक सह गांधी आश्रम परिसर में रविवार को बलिदानियों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन गांधी आश्रम सह शहीद स्मारक विकास समिति के बैनर तले किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक श्री अरुण कुमार आज़ाद ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे शहीद चौक पर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इसके बाद समिति के सदस्यों व उपस्थित लोगों ने सरकार एवं सरकारी तंत्र द्वारा गांधी आश्रम और शहीद स्मारक की उपेक्षा के विरोध में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपवास रखा।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद स्मारक और गांधी आश्रम, दोनों ही क्षेत्र की गौरवशाली धरोहर हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश इनका विकास आज तक उपेक्षा का शिकार है। सरकार और प्रशासन की उदासीनता के कारण स्मारक जर्जर हालत में है, जो स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों का अपमान है।
श्रद्धांजलि व उपवास कार्यक्रम में कई गणमान्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से —
शंशांक शेखर मिश्र, प्रमोद कुमार शर्मा, झूलन सिंह, मृत्युंजय कुमार पंडित, जितेन्द्र पंडित, मुन्ना जी, सुजीत कुमार यादव, उमेश यादव, मो० दानिश, सुब्रत वासुदेव, सुजीत रविदास, जितेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, ललन उपाध्याय, नागेश्वर प्रसाद, राम विनय शर्मा, सतीश कुमार, नरेन्द्र शर्मा, विरेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।
सभा के अंत में समिति ने संकल्प लिया कि जब तक गांधी आश्रम और शहीद स्मारक के संरक्षण एवं विकास की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक इस आंदोलन को विभिन्न चरणों में जारी रखा जाएगा।



