बिक्रम, पटना | संवाददाता रिपोर्ट:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:- 8780914917
पटना : बिक्रम में शनिवार, 23 अगस्त 2025 को स्थानीय बाजार स्थित माता संतोषी मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज की ओर से आयोजित 33वाँ बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड पार्षद स्मिता गुप्ता ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद पूरे उत्साह और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। मुख्य पुजारी सोनू कुमार और ज्योति देवी ने बाबा गणिनाथ जी की तस्वीर पर फूल, माला, बेलपत्र, धतूरा एवं अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर पूजा संपन्न कराई।
संस्था के सचिव गुड्डू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संत शिरोमणि श्री श्री 1008 बाबा गणिनाथ भगवान शिव के वंशज माने जाते हैं और उनका यह वार्षिक पूजनोत्सव वैश्य समाज की आस्था का केंद्र है।
कार्यक्रम में सामाजिक पहल भी जुड़ी रही। बिक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष मनिता देवी ने मैट्रिक एवं इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग किट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
जन्मोत्सव के मौके पर भक्ति रस से सराबोर वातावरण बना रहा। रेणु देवी, शोभा देवी, कोमल देवी सहित अन्य महिलाओं ने शिव-भजन की सुंदर प्रस्तुतियाँ देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु शामिल हुए। उपस्थित प्रमुख लोगों में वार्ड पार्षद रेणु देवी, अभिजीत कुमार, चंदन कुमार, मदन दास, मिथलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मंजीत कुमार, अमर गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, आलोक, पप्पू, डॉ. प्रभात गुप्ता, मोहन, राहुल सहित अनेक समाजसेवी व ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रसाद वितरण के साथ हुआ।





