भगवानगंज पुलिस ने देशी कट्टा के साथ युवक को दबोचा, एक फरार

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


 भगवानगंज पुलिस ने देशी कट्टा के साथ युवक को दबोचा, एक फरार

 भगवानगंज, पटना | संवाददाता रिपोर्ट:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति

 दिनांक 23 अगस्त 2025, शनिवार को भगवानगंज थाना क्षेत्र के बेदौली मोड़ के पास दिवा गश्ती वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और मोबाइल फोन के साथ किया गिरफ्तार , जबकि उसका एक साथी मौके से हुआ फरार ।


थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान दो युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को पकड़ लिया और एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा युवक मोटरसाइकिल से कूदकर फरार हो गया।


गिरफ्तार युवक की पहचान गोविंदा कुमार उर्फ छोटी, पिता दीनानाथ प्रसाद, ग्राम पूरनचक, थाना मसौढ़ी निवासी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा, एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई।


पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने अपने फरार साथी का नाम बताया, जिसकी पहचान विनोद कुमार उर्फ भूरा, पिता उमेश प्रसाद, ग्राम पूरनचक, थाना मसौढ़ी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


गश्ती दल में तैनात PTC अनिल कुमार सिंह,  जवान अमरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार और अमरजीत कुमार ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर आरोपी को धर-दबोचा।


घटना की जानकारी मिलते ही A.S.P कोमल मीणा स्वयं भगवानगंज थाना पहुंचीं और थाना प्रभारी सुजीत कुमार की मौजूदगी में पूरे मामले का जायजा लिया।


पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top