“चुनाव चोर गद्दी छोड़ – बदलो सरकार, बदलो बिहार” नारे के साथ भाकपा माले-राजद कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
मसौढ़ी, 24 अगस्त | संवाददाता रिपोर्ट:-सच तक पब्लिक न्यूजरंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:- 8780914917
मसौढ़ी कार्यालय में रविवार को भाकपा माले व राजद कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा था— मतदाता सूची में नाम जुड़वाना, मतदाताओं को जागरूक करना तथा 1 सितंबर को पटना में होने वाली "वोटर अधिकार यात्रा" की तैयारी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 27 अगस्त को मसौढ़ी विधानसभा स्तरीय इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन सौभाग्य उत्सव हॉल, दमड़ीचक (मसौढ़ी) में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में कन्वेंशन की रूपरेखा, मतदाता जागरूकता अभियान और पटना यात्रा की रणनीति पर विशेष चर्चा होगी।
बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले के मसौढ़ी प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने की।
इस अवसर पर मौजूद प्रमुख नेताओं में —
भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य कमलेश कुमार
जिला कमेटी सदस्य नागेश्वर पासवान
धनरूआ प्रखंड सचिव अक्लु पासवान
निरंजन वर्मा
राजद मसौढ़ी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार
राजद के वरिष्ठ नेता एवं विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव
प्रो. बृजनंदन सहाय
सोनवई पंचायत मुखिया व राजद नेता रंजीत कुमार
डेवा पंचायत मुखिया व राजद नेता संतोष कुमार
माकपा के अनुमंडलीय सचिव प्रो. चंदेश्वर प्रसाद मंडल
सहित माले-राजद कार्यकर्ताओं में कृष्णा दास, संजय पासवान, मनीष पासवान, राघो प्रसाद, मुकेश मिस्त्री, अशोक गुप्ता, मुद्रिका पासवान, गुडु अंसारी, रंजीत चौधरी व अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से मांग रखी कि —
चुनाव आयोग तुरंत सभी बीएलओ को मान्यता प्रदान करे।
मतदाता सूची से संबंधित भेजी गई शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाए।
नेताओं ने कहा कि भाजपा-जदयू जैसी संविधान व लोकतंत्र विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकना ही लक्ष्य है।
साथ ही, यह भी संकल्प लिया गया कि 1 सितंबर को पटना में होने वाली वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जाएगा। इस यात्रा के समापन अवसर पर महागठबंधन की ओर से 3000 से अधिक लोग शामिल होंगे।
नारे गूंजे — "चुनाव चोर गद्दी छोड़, बदलो सरकार – बदलो बिहार"






