जदयू कार्यालय में बी.पी. मंडल की जयंती पर श्रद्धांजलि, सामाजिक न्याय की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प मसौढ़ी, 25 अगस्त | संवाददाता रिपोर्ट:-रंजीत प्रजापति
बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती पर जदयू कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि जनता दल (यूनाइटेड) कार्यालय, मसौढ़ी में आज समाज सुधारक बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जदयू के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मंडल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बी.पी. मंडल की विरासत आज भी समाज के लिए उतनी ही प्रासंगिक है। उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता की जो राह दिखाई, वह आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेगी। मंडल आयोग की सिफारिशें, जिसके तहत सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू हुआ, समाज के वंचित तबकों को मुख्यधारा से जोड़ने का एक ऐतिहासिक कदम था।
इस मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार गोल्डी ने कहा, “आइए हम सब मिलकर मंडल जी की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लें और सामाजिक न्याय एवं समानता की दिशा में निरंतर काम करें।”
कार्यक्रम में लाल मोहन सिंह, अशोक शर्मा, संजीव कुमार, अरुण चंद्रवशी, हर्ष पटेल, सूरज चंद्रवशी, राहुल पटेल, सुजीत कुशवाहा सहित कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में बी.पी. मंडल जी को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया ।

