मसौढ़ी व भगवानगंज थाना की सख़्त वाहन चेकिंग से गाड़ी चालकों में हड़कंप

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


 मसौढ़ी व भगवानगंज थाना की सख़्त वाहन चेकिंग से गाड़ी चालकों में हड़कंप

 मसौढ़ी/भगवानगंज, 25 अगस्त | संवाददाता रिपोर्ट:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति

संपर्क सूत्र:- 8780914917


मसौढ़ी और भगवानगंज थाना पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इस अभियान के चलते अब बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, बिना लाइसेंस और बिना कागजात के गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है।


पिछले दिनों भगवानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गई चेकिंग में एक बाइक सवार अपराधी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से पुलिस दोनों थानों में समय-समय पर लगातार कड़ी जांच कर रही है। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों का चालान काटा और गाड़ी चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी।


जांच के क्रम में पुलिस ने बाइक चालकों से हेलमेट पहनने, कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने, वाहन की गति नियंत्रण में रखने और सभी कागजात दुरुस्त रखने की अपील की। साथ ही ट्रिपल लोडिंग (एक बाइक पर तीन सवार) पर पुलिस की विशेष नजर रही।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान पूरी तरह से अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अभियान के चलते जहां नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं आमजन को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।


इस सख़्ती के कारण वाहन चालकों में डर का माहौल है और इलाके में इस अभियान को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top