पुनपुन नदी में डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत,गांव में पसरा मातम

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


 पुनपुन नदी में डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत,गांव में पसरा मातम

 नौबतपुर (पटना), 25 अगस्त | संवाददाता रिपोर्ट:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति

संपर्क सूत्र:- 8780914917


पटना / नौबतपुर प्रखंड के पिपलावाँ थाना क्षेत्र के पितावाँस गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के ही 16 वर्षीय युवक राहुल कुमार (पिता – सियाराम राम) की पुनपुन नदी में डूबने से मौत हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहुल रविवार (24 अगस्त) को घर से बिना बताए गांव स्थित पुनपुन नदी में नहाने गया था। जैसे ही उसने नदी में छलांग लगाई, वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पिपलावाँ थाना और क्षेत्रीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ को दी।


सूचना मिलते ही पुलिस और विधायक मौके पर पहुंचे। विधायक ने तुरंत जिलाधिकारी से बात कर एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया। कई घंटों तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सोमवार (25 अगस्त) दोपहर लगभग 1 बजे, मृतक का शव नसोपुर के पास से बरामद किया गया।


शव को पिपलावाँ थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना PMCH भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही परिवार रोते-बिलखते नदी किनारे पहुंचा था और घटना को देखकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।


परिजनों ने आरोप लगाया कि अब तक सरकार की ओर से किसी भी तरह की आर्थिक सहयोग राशि नहीं दी गई है। परिवार ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाए, ताकि इस दुख की घड़ी में उन्हें सहारा मिल सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top