दानापुर शिवाला चौक पर केंद्रीय मंत्रियों का भाजपा नेता भाई सनोज यादव के द्वारा भव्य स्वागत
पटना/दानापुर | संवाददाता रिपोर्ट:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-878091497
बिहटा आईआईटी जाने के क्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय तथा पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव का पटना जिला भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने सोमवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दानापुर शिवाला चौक पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मंत्रियों का काफिला जैसे ही शिवाला चौक पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के बीच पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। पूरा चौक भाजपा समर्थकों से खचाखच भरा हुआ था। ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा से माहौल उत्सव जैसा प्रतीत हो रहा था।
इस स्वागत समारोह में क्षेत्र के कई प्रबुद्धजन एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थितियों में रविश पटेल, अनिल यादव, रमेश राम, दीपक पटेल, जय प्रकाश यादव, रमेश यादव, राहुल यादव, प्रमोद कुमार, जोगिंदर राय, राजू यादव, बाबू साहेब, लाल साहब चंद्रवंशी, सुधीर कुमार मास्टर, अशोक शर्मा, टोनी सिंह, रविन्द्र यादव, उदय कुमार, मान साहब, जे. पी. यादव, सोनू कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल थे।
स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह कार्यक्रम पार्टी की मजबूती और नेतृत्व के प्रति लोगों के उत्साह का प्रतीक है। स्वागत से उत्साहित केंद्रीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
शिवाला चौक का यह नजारा लंबे समय तक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा ।

