प्रशिक्षक उत्प्रेरकों का एकदिवसीय धरना संपन्न, 5 सूत्री मांगों को लेकर सरकार पर बरसे
पटना, संवाददाता:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917
बिहार राज्य उत्प्रेरक प्रशिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रशिक्षक उत्प्रेरकों ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। संघ के सचिव प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन शशांक शेखर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संघ की अध्यक्ष पूनम कुमारी ने किया।
धरना कार्यक्रम में राज्यभर से पहुंचे प्रशिक्षक उत्प्रेरकों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा विभाग एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
प्रशिक्षकों की मुख्य मांगें
धरना स्थल पर संबोधित करते हुए संयोजक उमेश चंद्र ने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रशिक्षक उत्प्रेरक वर्षों से प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करते आ रहे हैं। कई बार मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला।
भागलपुर के राम अवतार राम ने कहा कि प्रशिक्षकों को केवल दो माह का कार्य मिलता है और मात्र ₹400 प्रतिदिन पारिश्रमिक दिया जाता है, जो बेहद कम है। उन्होंने शिक्षा विभाग के हाल ही में जारी पत्र पर आपत्ति जताई जिसमें एक प्रशिक्षक के स्थान पर एक शिक्षक को प्रशिक्षण कार्य में लगाने का निर्देश दिया गया है। उनका कहना था कि जब शिक्षक प्रशिक्षण में व्यस्त रहेंगे तो विद्यालयों में पढ़ाई बाधित होगी और शिक्षा का अधिकार कानून का भी उल्लंघन होगा।
सिवान के अजय कुमार ने कहा कि गैरशैक्षणिक कार्यों में प्रशिक्षकों को लगाया जाए ताकि शिक्षक पढ़ाई पर ध्यान दे सकें और शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित न हो। औरंगाबाद के सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि अगर गैरशैक्षणिक कार्य प्रशिक्षकों को दिए जाएं तो वे सालभर बेरोजगार नहीं बैठेंगे और विभागीय कार्य भी शत-प्रतिशत पूरे होंगे।
पांच सूत्री मांगें
प्रशिक्षकों को सरकारी सेवा में समायोजन किया जाए।गैरशैक्षणिक कार्यों में प्रशिक्षकों को लगाया जाए।प्रशिक्षकों को उचित मानदेय एवं भत्ता प्रदान किया जाए।प्रशिक्षण कार्य केवल प्रशिक्षकों से लिया जाए।शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्य से अलग रखा जाए।
धरना में वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह सरकार ने जीविका दीदियों को ₹10 हजार की सहायता राशि देकर सम्मान दिया है, उसी तरह शिक्षा विभाग के प्रशिक्षक उत्प्रेरकों को भी मानदेय दिया जाए। यदि सरकार ने उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो वे अगली रणनीति के तहत अनशन जैसे आंदोलन भी करेंगे।
पटना के राजीव रंजन ने कहा कि प्रशिक्षक सरकार की उदारवादी नीति का समर्थन करते हैं और उम्मीद जताते हैं कि अन्य संविदाकर्मियों की तरह उन्हें भी सौगात मिलेगी।
विधायक ने दिया आश्वासन
धरना स्थल पर पहुँचे फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल रविदास ने प्रशिक्षक उत्प्रेरकों की मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार से पांच सूत्री मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
इस धरना में पटना से रामनिवास शर्मा, विभा कुमारी, गोपाल चौधरी, मोहम्मद सलाउद्दीन, सुभाष कुमार, रामकृपाल यादव, बेतिया से अमित शुक्ला, सिवान से अजय कुमार, सरण से कामेश्वर पांडे, जहानाबाद से रणधीर कुमार, नालंदा से सनी कुमार, भागलपुर से रामावतार राम, राजकुमार गिरी, रोहतास से मनोज कुमार, औरंगाबाद से अभय सिंह, अरवल से भुवनेश्वर कुमार, गया से वीरेंद्र शर्मा समेत दर्जनों प्रशिक्षक शामिल हुए।

