संवाददाता : सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917
पटना। जिले के खिरिमोड थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना के एएसआई रुदल कुमार सिंह ने की।
बैठक में क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों एवं पूजा समिति के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एएसआई सिंह ने कहा कि पूजा पंडालों में शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक समिति की ओर से वॉलंटियर नियुक्त किए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि पूजा पंडालों में लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरा और अगलगी से बचाव के वैकल्पिक इंतज़ाम अनिवार्य रूप से किए जाएं। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, केवल लाउडस्पीकर या छोटे साउंड बॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एएसआई सिंह ने जानकारी दी कि प्रत्येक पूजा पंडाल में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती रहेगी और लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया गया, ताकि समय रहते स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पूजा के दौरान उपद्रव करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। विसर्जन जुलूस निर्धारित समय पर निकाले जाएंगे, जिनकी वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी। साथ ही शाम तक सभी मूर्तियों का विसर्जन गंतव्य घाटों पर कर दिया जाना सुनिश्चित होगा।
बैठक में एसआई अरुण कुमार, मुखिया दशरथ राम, राजकुमार, विकास यादव, कन्हाई पासवान, महेन्द्र पासवान, मुन्ना कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

