पालीगंज में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता संवाद, डॉ. अशोक कुमार वर्मा को एनडीए प्रत्याशी बनाने की मांग तेज

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


पालीगंज में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता संवाद, डॉ. अशोक कुमार वर्मा को एनडीए प्रत्याशी बनाने की उठी मांग

संवाददाता : सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति भगवानगंज संपर्क सूत्र:-8780914917
पटना। पटना जिले के पालीगंज बाजार स्थित जयप्रकाश आश्रम में रविवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार वर्मा को एनडीए प्रत्याशी बनाने की जोरदार मांग की।

बैठक की अध्यक्षता पंकज शर्मा ने की, जबकि संचालन नवल किशोर सिंह ने किया। संवाद कार्यक्रम में सभी जाति, धर्म और समुदाय से जुड़े लोग उपस्थित रहे और एक स्वर में डॉ. वर्मा केसमर्थन में अपनी राय रखी।

वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा लंबे समय से एनडीए के साथ सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। पूर्व में वे एनडीए की ओर से कुर्था विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रह चुके हैं, साथ ही आरा लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं। पालीगंज क्षेत्र में रहकर उन्होंने लोगों की समस्याओं को नजदीक से समझा और लगातार जनता की सेवा की है। उनके कार्य और ईमानदार छवि के कारण वे क्षेत्र की जनता के बीच लोकप्रिय चेहरा बन चुके हैं।

सभा में उपस्थित प्रमुख चेहरे
संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं व समर्थकों की उपस्थिति रही। इनमें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंदन कुमार, मुखिया अरबिंद कुमार मौर्य, मुखियापति हरेकृष्णा कुमार, मोहन कुमार, जयनन्दन वर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद, पूर्व मुखिया राजेश कुमार, जय कुमार, रवीश कुमार, उमेश सिंह, विजय शर्मा, पूर्व मुखिया सह जिला पार्षद अरबिंद कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता व समर्थक शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि पालीगंज से डॉ. अशोक कुमार वर्मा को प्रत्याशी बनाया जाता है तो एनडीए को यहां बड़ी सफलता मिलने की संभावना है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top