संवाददाता : सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917
पटना। लहसुना थाना परिसर में सोमवार को आगामी दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
बैठक में उपस्थित जिला परिषद सदस्य उदय कुमार, चपौर पंचायत के मुखिया सुजीत सिंह, आर्यभट्ट चेतना मंच के राष्ट्रीय महासचिव एवं भाजपा के एससी मोर्चा के मीडिया प्रभारी मुन्ना पासवान, उप मुखिया धर्मवीर पासवान, लड्डू कुमार, बैजनाथ कुमार और अरुण प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
बैठक के दौरान दशहरा पर्व को शांति, सौहार्द और भाईचारे के माहौल में मनाने पर बल दिया गया। थाना प्रशासन ने कहा कि त्योहार के अवसर पर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।
साथ ही पूजा समितियों से आग्रह किया गया कि पंडालों में सुरक्षा, साफ-सफाई और प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि पर्व के दौरान डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा, केवल निर्धारित सीमा तक लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है।
अधिकारियों ने कहा कि दशहरा के अवसर पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने लोगों से अपील की कि वे पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और प्रशासन को हर संभव सहयोग दें।


