51000 ग्रामीण चिकित्सक जन सुराज के साथ जन सुराज के नेता कुमार गुड्डू और ग्रामीण चिकित्सकों की बैठक

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0

 


51000 ग्रामीण चिकित्सक जन सुराज के साथ ग्रामीण चिकित्सकों की बैठक: मान्यता, सम्मान और सुरक्षा की माँग — जन सुराज को सौंपा प्रस्ताव 

रिपोर्टर:- सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति

संपर्क सूत्र:-8780914917

 बिक्रम (पटना), 09 सितम्बर 2025। बिक्रम प्रखंड में ग्रामीण चिकित्सकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जन सुराज ग्रामीण पटना जिला उपाध्यक्ष श्री राजकिशोर ने की। बैठक में बिक्रम एवं आसपास के पंचायतों से बड़ी संख्या में प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक शामिल हुए। उपस्थित चिकित्सकों ने एक स्वर में कहा कि वर्षों से सरकारें हमसे सेवा लेती रही हैं, परंतु अब तक हमें न तो मान्यता मिली, न सम्मान और न ही सुरक्षा। चिकित्सकों ने अपनी वर्षों पुरानी समस्याओं और सरकारी उपेक्षा पर गंभीर चर्चा की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्रामीण चिकित्सक अपनी समस्याएँ जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर तक पहुँचाएंगे। इस क्रम में जन सुराज के बिक्रम प्रतिनिधि कुमार गुड्डू के साथ किया गया बैठक जन सुराज नेता कुमार गुड्डू ने चिकित्सकों को आश्वस्त किया कि उनकी पाँच प्रमुख माँगों को प्रशांत किशोर तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा, "यदि जन सुराज की सरकार आती है तो ग्रामीण चिकित्सकों को सबसे पहले मान्यता, सम्मान और सुरक्षा दी जाएगी तथा उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।" चिकित्सकों ने स्पष्ट कहा कि अब तक की सरकारों ने उनसे केवल सेवा ली है, लेकिन कोई अधिकार नहीं दिया। यदि जन सुराज उनकी समस्याओं का समाधान करता है तो सभी ग्रामीण चिकित्सक आगामी चुनाव में पार्टी का समर्थन करेंगे। बैठक में उपस्थित प्रमुख ग्रामीण चिकित्सकगण डॉ. अविनाश डॉ. मनोज कुमार डॉ. अमरजीत कुमार डॉ. राजेश्वर कुमार डॉ. हरिद्वार पंडित डॉ. अरविंद कुमार (पालीगंज अध्यक्ष) डॉ. मंटू जी (दुल्हिन बाजार अध्यक्ष) डॉ. ज्योति कुमार डॉ. सोहन बाबा डॉ. सोहन कुमार तथा अन्य सम्मानित ग्रामीण चिकित्सकगण रहे मौजूद ग्रामीण चिकित्सकों की पाँच प्रमुख माँगें सरकारी रजिस्ट्रेशन पोर्टल की स्थापना, सभी प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु सरकारी पोर्टल बनाया जाए, पंचायत स्तर पर नियोजन ग्रामीण चिकित्सकों को पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सेवा के लिए नियोजित किया जाए, बीमा एवं प्रशासनिक सुरक्षा सभी ग्रामीण चिकित्सकों को सरकारी बीमा एवं सुरक्षा प्रदान की जाए, अप्रशिक्षित चिकित्सकों का प्रशिक्षण अभी तक अप्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों के लिए नियमित प्रशिक्षण व्यवस्था हो, स्थानीय क्षेत्र में कार्य का अवसर सभी प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को उनके अपने क्षेत्र में कार्य का अवसर मिले, ग्रामीण चिकित्सकों ने कहा कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने का संकल्प लेते हैं। उन्हें केवल अधिकार, मान्यता और सुरक्षा चाहिए ताकि वे और बेहतर सेवा दे सकें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top