जहानाबाद से सैकड़ों कार्यकर्ता वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पटना रवाना, बोले– ‘संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए निकली है यह यात्रा’

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0

 

जहानाबाद से सैकड़ों कार्यकर्ता वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पटना रवाना, बोले– ‘संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए निकली है यह यात्रा’

पटना/जहानाबाद, 01 सितम्बर 2025 (संवाददाता रिपोर्ट)
पटना में आयोजित होने वाली वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए जहानाबाद जिले से बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों के काफिले के साथ पटना रवाना हुए। इस यात्रा का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य सह राजद प्रदेश सचिव अभिषेक रंजन उर्फ सोनू राधे कर रहे हैं।

रतनी और जहानाबाद प्रखंडों से निकले कार्यकर्ताओं का काफिला पटना की ओर बढ़ा। इस दौरान सड़क पर “वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे गूंजते रहे। कार्यकर्ताओं के उत्साह से पूरा माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया।


अभिषेक रंजन उर्फ सोनू राधे ने मौके पर कहा –

“यह यात्रा लोकतंत्र बचाने और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए निकाली गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में यह यात्रा पूरे बिहार में निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य चुनाव आयोग और केंद्र सरकार की साजिशों के खिलाफ जनता को एकजुट करना है।”

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग केंद्र की भाजपा सरकार के दबाव में मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की कोशिश कर रहा है, जिसे इंडिया गठबंधन किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगा।

यात्रा को लेकर जहानाबाद के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। युवा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल और विभिन्न वाहनों से पटना पहुंचकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध दिखे।


कार्यकर्ताओं ने कहा –

“हम संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लगातार आंदोलन करते रहेंगे। जब भी लोकतंत्र या संविधान पर खतरा आएगा, हम एकजुट होकर साजिशों को नाकाम करेंगे।”

बताते चलें कि वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी के नेतृत्व में सासाराम से हुई थी और आज इसका पटना में भव्य समापन होना है।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर अभिषेक रंजन ने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता इस यात्रा को सफल बनाना है। टिकट को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान का होगा और वे उसके आदेश का सम्मान करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top