सरैया बाजार स्थित भीखम दास मठिया में धूमधाम से सम्पन्न हुई संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ पूजा जयंती

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0





सरैया बाजार स्थित भीखम दास मठिया में धूमधाम से सम्पन्न हुई संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ पूजा जयंती

आरा (भोजपुर), संवाददाता –सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति

संपर्क सूत्र:-8780914917
भोजपुर जिला अंतर्गत सरैया बाजार स्थित भीखम दास मठिया परिसर में मधेशिया वैश्य परिवार की ओर से रविवार को श्री श्री 1008 संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ पूजा जयंती समारोह बड़े ही श्रद्धा एवं भक्ति भाव से आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं भजन-कीर्तन के साथ हुआ। धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर आरा नगर निगम की मेयर इंदु देवी, समाजसेवी चंद्रभूषण मिश्र, शशांक शेखर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मधेशिया परिवार की ओर से सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत फूलों की माला, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुखिया रामप्रसाद, वार्ड सदस्य जयराम सिंह एवं संतोषपुर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन विद्यालय के प्रीतम पांडे एवं समाजसेवी चंद्रभूषण मिश्र ने किया।

प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी सरैया की प्रधानाध्यापिका विभा पांडे एवं व्यवस्थापक प्रशांत पांडे के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य-संगीत, एकांकी और झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में मेयर इंदु देवी सहित अन्य अतिथियों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विभा पांडे एवं कई समाजसेवियों को सम्मानित किया।


खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।

भक्ति रस में डूबे माहौल को और प्रगाढ़ किया क्षेत्रीय लोकगायक हरिओम यादव ने, जिन्होंने भक्तिमय गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन का आनंद लिया।


अंत में आयोजकों द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। धन्यवाद ज्ञापन मानोज कुमार एवं सोनू जी ने संयुक्त रूप से किया।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top