भदौरा में पेड़ गिरने से 5 पोल धराशायी, 48 घंटे से अंधेरे में 500 परिवार" पेड़ गिरने से बिजली पोल व तार टूटे, आपूर्ति ठप
मसौढ़ी (संवाददाता रिपोर्ट) –सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917
मसौढ़ी : नगर परिषद क्षेत्र के भदौरा वार्ड संख्या-8 में गुरुवार की देर रात आए तेज हवा-बारिश के दौरान एक बड़ा पेड़ अचानक गिर गया। इस हादसे में 4 से 5 बिजली के पोल धराशायी हो गए, जबकि बिछे तार पूरी तरह से टूटकर बिखर गए। हादसे की चपेट में नजदीकी ट्रांसफार्मर भी आ गया, जिससे पूरे इलाके की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई।
घटना के बाद से पिछले 48 घंटों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। बिजली के पोल बीच सड़क पर गिर जाने से आवागमन भी ठप हो गया है। लोगों को मजबूरी में अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है और गर्मी से बेहाल स्थिति बनी हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना बिजली विभाग को तुरंत दी गई, लेकिन मरम्मत कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया। इसके चलते भदौरा वार्ड और आसपास के 500 से अधिक परिवार प्रभावित हो रहे हैं।
लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो रोजमर्रा की जिंदगी और भी प्रभावित होगी। बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा व्याप्त है
पेड़ गिरने से 4–5 पोल व तार टूटे।
ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त।
48 घंटे से बिजली ठप।
500 से अधिक परिवार प्रभावित।
ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि शीघ्र टीम भेजकर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि लोग राहत की सांस ले सकें

