एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटा जनसैलाब, मसौढ़ी से भारी बहुमत से जीत का लिया संकल्प
रिपोर्टर :-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917
मसौढ़ी, 13 सितम्बर (शनिवार)।
पटना जिला के मसौढ़ी प्रखंड स्थित डीएन कॉलेज में आज एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से पूरा मैदान गूंज उठा।
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, बिहार सरकार के राजस्व मंत्री सरावगी, सांसद कौशलेंद्र कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मंच साझा किया। इसके अलावा, पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, एमएलसी रवींद्र सिंह और पूर्व एमएलसी राजू यादव भी सम्मेलन में शामिल हुए।
मंच पर मौजूद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासपरक नीतियों और सुशासन की सराहना करते हुए मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
भाजपा से – पटना जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार, विधानसभा प्रभारी अमरजीत चौहान, जिला मंत्री राकेश कुमार, महामंत्री विजय यादव, प्रदेश समिति सदस्य नीरज शर्मा, प्रदेश महासचिव संतोष पासवान, अजय शर्मा, लिप्सा, मुन्ना पासवान।
जदयू से – भावी प्रत्याशी रुबेल रविदास, जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, नगर अध्यक्ष गोल्डी कुमार, आशीष देव, अजीत पांडे।
लोजपा से – जिला अध्यक्ष चंदन यादव।
रालोमा से – जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा।
अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों में वाल्मीकि सिंह, अजीत चौधरी (सदस्य महादलित आयोग), मुन्ना चौधरी, ललन आजाद, ओम प्रकाश यादव, संजीव पासवान, अंजनी सिंह, विश्वजीत सिंह, संगीता कुशवाहा, नीरज सिंह, मोहम्मद शाहिद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
महिला नेतृत्व की भागीदारी भी विशेष रही, जिनमें माधुरी सिंह, रानी मुखिया, खुशबू रानी, आशा किरण, शिल्पी देवी, चंद्रकला देवी प्रमुख थीं।
विजय चौधरी (जल संसाधन मंत्री):
“नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, सड़क, बिजली और सिंचाई के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है। आज गांव-गांव तक विकास की किरण पहुंची है। मसौढ़ी की जनता इस बार भारी मतों से एनडीए को जिताकर विकास की रफ्तार को और तेज करेगी।”
रामकृपाल यादव (पूर्व केंद्रीय मंत्री):
“एनडीए सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं चलाई हैं। विपक्ष सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करता है। हम सब मिलकर मसौढ़ी को विकास का आदर्श क्षेत्र बनाएंगे और नीतीश कुमार को मजबूत करेंगे।”
डीएन कॉलेज का परिसर एनडीए समर्थकों से खचाखच भरा रहा। नारों और तालियों से माहौल गूंजता रहा। सम्मेलन में नेताओं ने जनता से संवाद कर एकजुट होकर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
अंत में, सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मसौढ़ी सीट एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को और मजबूती मिलेगी।





