तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ मजदूर की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
बिक्रम, 01 सितम्बर 2025 (संवाददाता रिपोर्ट) –सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
बिक्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत दतियाना गांव के उत्तर सड़क पर सोमवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अधेड़ मजदूर की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने मजदूर को कुचल दिया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान करसा नगर निवासी 45 वर्षीय विमल ठाकुर, पिता कामेश्वर ठाकुर, के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमल ठाकुर किसी आटा चक्की मिल में मजदूरी करता था और रोज की तरह सोमवार की शाम काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर उसे रौंदता हुआ निकल गया।
घटनास्थल पर क्षत-विक्षत शव को देखकर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। विमल ठाकुर तीन भाइयों में से एक थे और अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र को छोड़ गए हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।

