लहसूना पुलिस की बड़ी सफलता – अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
रिपोर्टर:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917
पटना, 02 सितम्बर 2025 (संवाददाता रिपोर्ट)
लहसूना थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 02 सितम्बर 2025 को रात्रि करीब 10:00 बजे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि लहसूना थाना क्षेत्र के ग्राम-नियामतपुर मुसहरी निवासी मंटु मांझी (उम्र 30 वर्ष), पिता-स्वर्गीय भागीरथ मांझी अपने घर में अवैध हथियार छुपाकर रखा है।
सूचना की पुष्टि के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए लहसूना थानाध्यक्ष खुशबू खातून के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। मौके पर SI दिनेश कुमार राय, एएसआई रंजीत कुमार पंडित एवं अन्य पुलिस बल भी शामिल रहे।
छापेमारी के दौरान मंटु मांझी से पूछताछ की गई और घर की तलाशी ली गई। तलाशी में घर के अंदर रखे एक बड़े बक्से के पीछे काले पॉलीथीन में छुपाकर रखा गया एक देशी कट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त:
मंटु मांझी (30 वर्ष), पिता-स्व. भागीरथ मांझी, निवासी ग्राम-नियामतपुर मुसहरी, थाना-लहसूना, जिला-पटना।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने लाया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।
लहसूना थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत का माहौल है।और लहसुना थाना अध्यक्ष खुशबू खातून के खौफ से अपराधियों में हरकंप मचा है

