पुनपुन थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कांडों में तीन आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता:-सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:- 8780914917
पटना (पुनपुन): पुनपुन थाना पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग कांडों में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पहले मामले में 8 वर्षों से फरार गुलाब केवट एवं बुद्धू केवट, दोनों ग्राम धरहरा (थाना पुनपुन) निवासी हैं, जिन्हें पुलिस ने विशेष छापेमारी कर गिरफ्तार किया। दोनों पर कई गंभीर आरोप दर्ज हैं और यह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे।
दूसरे मामले में NDPS एक्ट के तहत लगभग 1 वर्ष से फरार बुंदेला यादव, ग्राम तेलियानपर (थाना पुनपुन) निवासी को पुलिस ने दबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी मादक पदार्थों से संबंधित कांड में वांछित था।गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ की गई और संबंधित न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ अभियान तेज कर दी गई है और कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।

