मझौली में नाले की निकासी बंद, जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन — ‘नाला नहीं तो वोट नहीं’ का नारा
संवाददाता:-सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917
बिक्रम (पटना), 13 सितंबर 2025: बिक्रम प्रखंड के अख्तियारपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझौली (वार्ड संख्या 15) में नाले की निकासी ठप हो जाने से कई महीनों से गंभीर जलजमाव की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर आज सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि नाले की निकासी पूरी तरह बंद हो चुकी है, जिसके कारण गली में लगभग 1 फुट पानी जमा है। गंदा पानी और कीचड़ से तीव्र दुर्गंध फैल रही है और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। महिलाएँ, बच्चे और बुजुर्ग इसी गंदे पानी से होकर किसी तरह आवागमन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, विधायक और अन्य पदाधिकारियों को गुहार लगाई, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ।
गुस्साए ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर नाले की सफाई और स्थायी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे सड़क जाम करेंगे और आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए — “नाला नहीं तो वोट नहीं” — और कहा कि अब जो भी नेता वोट मांगने आएगा, उसे इसी गंदे पानी से होकर ले जाया जाएगा ताकि वह हमारी पीड़ा समझ सके।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से पुरुषोत्तम कुमार, ओमप्रकाश मिस्त्री, बिंदेश्वरी प्रसाद, अजय शर्मा, शिवकुमार मिस्त्री, सुरेश मिस्त्री, सुमित कुमार, रअंशु कुमार, पिंटू गुप्ता, विनय राम, अमित कुमार, राजेश्वर ठाकुर, उपेंद्र कुमार, पंकज कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, सुनील कुमार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने मीडिया के समक्ष अपनी समस्याओं और प्रस्ताव को रखा।
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन और तेज होगा और प्रशासन को कठोर कदम का सामना करना पड़ेगा।

