स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान में महजपुरा पंचायत बना मिसाल, स्वच्छता पर्यवेक्षक राजीव कुमार को मिला पहला स्थान

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


 स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान में महजपुरा पंचायत बना मिसाल, स्वच्छता पर्यवेक्षक राजीव कुमार को मिला पहला स्थान

बिक्रम (पटना) से संवाददाता:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति

संपर्क सूत्र:- 8780914917

पटना/ बिक्रम: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा 2025 – स्वच्छतोसव अभियान” के तहत विक्रम प्रखंड में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में मनाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ, सुंदर और निर्मल बनाना था।

इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में व्यापक सफाई अभियान, जनजागरूकता रैली, दीवार लेखन, पोस्टर-बैनर के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षकों को प्रखंड स्तर पर सम्मानित किया गया।

महजपुरा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक राजीव कुमार ने स्वच्छता अभियान में अपने समर्पण, जनजागरूकता कार्यक्रमों, और विशेष रूप से महादलित टोला में स्वच्छता जागरूकता अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए पूरे प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न वार्डों में सामूहिक सफाई, कचरा प्रबंधन और खुले में शौच मुक्त वातावरण बनाए रखने की दिशा में सराहनीय कार्य किए गए।

वहीं, दूसरा स्थान मोरियावा शिवगढ़ पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक शशि कुमार को मिला, जिन्होंने अपने क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर उल्लेखनीय कार्य किया।

दोनों पर्यवेक्षकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी, विक्रम, पटना के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, स्वच्छाग्रही और ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि —

“स्वच्छता अब केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन आंदोलन बन चुकी है। राजीव कुमार और शशि कुमार जैसे कर्मठ स्वच्छता कर्मी पूरे समाज के लिए प्रेरणा हैं।”

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर “स्वच्छ भारत - निर्मल भारत” के संकल्प के साथ किया गया

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top