विक्रम से उठी नई राजनीतिक लहर — विकास, शिक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित हुए उज्जवल यादव

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


  विक्रम से उठी नई राजनीतिक लहर — विकास, शिक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित हुए उज्जवल यादव 

विक्रम/पटना, संवाददाता रिपोर्ट:-सच तक पब्लिक न्यूज़रंजीत प्रजापति

पटना/विक्रम :विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ होती जा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश महासचिव एवं विक्रम विधानसभा से प्रबल दावेदार उज्जवल यादव ने जनता से सीधे संवाद करते हुए अपने अभियान की नई दिशा तय की है।  जनसभा को संबोधित करते हुए उज्जवल यादव ने कहा — “चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हम सबकी लड़ाई है — विकास, शिक्षा और सम्मान की लड़ाई। अब वक्त आ गया है कि हम सब अपनी लोकतांत्रिक शक्ति की पहचान करें और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकें।”    उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता अब किसी भी प्रलोभन या झूठे वादों में आने वाली नहीं है। इस बार विक्रम की जनता विकास के मुद्दे पर वोट देगी।  उज्जवल यादव ने कहा कि विक्रम की धरती ने हमेशा संघर्ष और बदलाव की आवाज़ बुलंद की है। “हमारा लक्ष्य साफ़ है — युवाओं को रोजगार, गांवों को मूलभूत सुविधाएं और शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाना। जब तक बिहार का हर नौजवान आत्मनिर्भर नहीं होगा, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”  राजद के इस युवा नेता ने अपने संदेश में कहा कि वे इस चुनाव को जनआंदोलन का रूप देना चाहते हैं। उन्होंने समर्थकों से अपील की —  “आओ मिलकर संकल्प लें — हम देंगे वोट विकास, शिक्षा और सम्मान के लिए।”    इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने भी उज्जवल यादव को अपना समर्थन दिया और कहा कि इस बार विक्रम विधानसभा में बदलाव तय है।  अभियान के अंत में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजद के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।  📌 मुख्य बातें —  उज्जवल यादव, प्रदेश महासचिव (राजद) एवं विक्रम विधानसभा के प्रबल दावेदार  नारा: “वोट विकास, शिक्षा और सम्मान के लिए”  जनता से अपील: “प्रलोभन और झूठे वादों से दूर रहें”  लक्ष्य: युवाओं को रोजगार, गांवों में विकास और शिक्षा की सशक्त व्यवस्था    #विक्रम_की_आवाज़ #उज्जवल_यादव #राजद #लोकतंत्र_का_महापर्व #विक्रम_बदलाव #BiharElection #VoteForDevelopment #TeamUjjwalYadav  

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top