लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर एच.डी.आर.एस. की बैठक संपन्न
दिनांक – 12 अक्टूबर 2025, रविवार | स्थान – त्रिभुवन पुस्तकालय प्रांगण
बिक्रम(पटना):लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर एच. डी. आर. एस. (हिंदू धर्म रक्षक संगठन) के तत्वावधान में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक त्रिभुवन पुस्तकालय के प्रांगण में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुणाल किशोर ने की, जबकि संचालन आशुतोष कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन गुड्डू गुप्ता ने प्रस्तुत किया।
बैठक में आगामी छठ पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा छठ ब्रतियों के बीच नारियल, कोलसूप सहित अन्य पूजन सामग्रियों के वितरण का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। संगठन ने यह भी संकल्प लिया कि यह सेवा कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक सहयोग की भावना से किया जाएगा, ताकि ब्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य श्रीराम बाबा, गौरव शर्मा, दीपक गिरी, कन्हैया बाबा, राजा बाबा, राजा कुमार, अविनाश कुमार, सूरज गुप्ता, विमलेश सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में सभी ने छठ महापर्व को स्वच्छता, श्रद्धा और सहयोग के प्रतीक के रूप में मनाने का आह्वान किया और समाज के हर वर्ग से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

