नगर परिषद मसौढ़ी की लापरवाही पर फूटा जनता का गुस्सा — सड़क किनारे कचरा फेंके जाने से मचा हाहाकार
मसौढ़ी, पटना | रविवार, 12 अक्टूबर 2025
संवाददाता:-रंजीत प्रजापति
मसौढ़ी:नगर परिषद मसौढ़ी की लापरवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। शर्मा गुमटी के पास सड़क किनारे नगर परिषद द्वारा लगातार कचरा फेंके जाने से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है। कचरे के ढेर से उठती तेज दुर्गंध और गंदगी के कारण आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, वहीं बीमारियों के फैलने की आशंका ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर परिषद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कचरे के ढेरों से मच्छर और मक्खियाँ बढ़ रहे हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
गुस्साए लोगों ने रविवार को सड़क पर उतरकर नगर परिषद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि फौरन सफाई अभियान चलाया जाए और सड़क किनारे कचरा फेंकने पर रोक लगाई जाए।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अमर शहीद बिपीन सिंह फाउंडेशन ने किया। इसमें मुख्य रूप से फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणविजय सिंह चौहान, महासचिव विवेक सिंह, प्रदेश संयोजक जानकी पाठक, सदस्य उज्ज्वल सिंह, सनी सिंह, शिवा कुमार, शिवम् सिंह, रवि सिंह, आलोक सिंह, पीयूष सिंह, प्रशांत सिंह और प्रदीप कुमार सहित कई अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नगर परिषद प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।


