पालीगंज से माले विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने भरा नामांकन, बोले — बिहार में बदलाव की लहर, युवाओं की बनेगी सरकार

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


पटना जिले के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से माले विधायक संदीप सौरभ ने किया नामांकन

संवाददाता:- सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति

संपर्क सूत्र:-8780914917

पटना/ जिले के पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र 190 से भाकपा माले के बिधायक डॉ. संदीप सौरभ ने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में प्रत्यासी बनने के उद्देश्य से पर्चा दाखिल किया।

  जानकारी के अनुसार बिहार में महा गठबंधन की ओर से सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। लेकिन भाकपा माले ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल देने शुरू कर दिए हैं। साथ ही पार्टी के कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करना भी शुरू कर दिया है। इसी दौरान मंगलवार को पटना जिले के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 190 से भाकपा माले के वर्तमान विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी गरिमा लोहिया के समक्ष नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया है। मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डॉ. संदीप सौरभ ने कहा कि पूरे बिहार में बदलाव की लहर है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन इस बार प्रचंड बहुमत से बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगा और युवाओं की सरकार बनाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनने पर युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। सौरभ ने विकास, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव और राज्य से पलायन रोकने को सरकार की पहली प्राथमिकता बताया।

          मौके पर पालीगंज मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष आनन्द कुमार यादव, अनवर हुसैन, दिलीप ओझा, पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुशवाहा, रामप्रवेश यादव, नवल यादव, माले के पालीगंज प्रखंड सचिव अमरसेन दास, राजेश कुमार, उमेश मांझी, अरबिंद कुमार सहित राजद, विकास यादव ,चिंटू यादव भाकपा माले व कांग्रेस समेत महागठबंधन के हजारों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top