मसौढ़ी JDU कार्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
मसौढ़ी। भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक—भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज मसौढ़ी स्थित जदयू कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार गोल्डी ने बाबा साहेब को कोटि-कोटि नमन कर उनके योगदान को याद किया।
अध्यक्ष अश्वनी कुमार गोल्डी ने अपने संबोधन में कहा कि “बाबा साहेब का जीवन हमें सिखाता है कि संघर्ष चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, शिक्षा, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के बल पर बदलाव अवश्य संभव है।’’
उन्होंने आगे कहा कि “आज भी उनकी विचारधारा हमें न्याय, समरसता और सामाजिक समानता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। हमें मिलकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, ताकि एक सशक्त और समावेशी भारत का निर्माण किया जा सके।”
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने संविधान मूल्यों के संरक्षण और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस मौके पर नगर महासचिव निशांत केसरी, सचिव जय राज जी, रवि केशरी, युवा नेता हर्ष पटेल, सूरज चंद्रवंशी, दीपक, भोला विश्वकर्मा, शिवनाथ, लव गुप्ता सहित जदयू के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा का समापन बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाने के संकल्प के साथ किया गया।


