दाउदपुर में मनाया गया बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0



 दाउदपुर में मनाया गया बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस

संवाददाता:-रंजीत प्रजापति सच तक पब्लिक न्यूज़

कांटेक्ट नंबर:-8780914917

दाउदपुर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर विचार मंच, दाउदपुर की ओर से रविवार को बाबा साहेब के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान कुटीर के बच्चों के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों को संविधान और बाबा साहेब के योगदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।


कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर श्री विजय राम, वार्ड सदस्या नीलम देवी, समाजसेवी नवल भारती, पिंटू कुमार सहित कई सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन धर्मेन्द्र कुमार (रंगकर्मी) ने किया।

अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने देश को वह “कलम की ताकत” दी, जिसके माध्यम से हर नागरिक अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है और देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। संविधान की प्रस्तावना पढ़ने का उद्देश्य बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों और समानता की भावना को और मजबूत करना था।

इस अवसर पर बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष, शिक्षा तथा भारतीय समाज में उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। अतिथियों ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन हर पीढ़ी को शिक्षा, समान अधिकार और सामाजिक न्याय के लिए प्रेरित करता है।


कार्यक्रम को सफल बनाने में सुजीत कुमार, राज कुमार, सिकंदर कुमार, रागिनी भारती, मनीष कुमार, राजेश भारती, नीतीश कुमार तथा विचार मंच के अन्य सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।

अंत में बच्चों एवं अतिथियों ने बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top