बिक्रम नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में दो करोड़ की विकास योजना को मिली मंजूरी

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0



 

बिक्रम नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक संपन्न, दो करोड़ की विकास योजना मिली स्वीकृति

संवाददाता:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति

बिक्रम। बिक्रम नगर पंचायत सभागार में गुरुवार को नवनिर्वाचित पार्षदों की पहली सामान्य बोर्ड बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगराध्यक्ष मनिता कुमारी ने की, जबकि कार्यपालक अधिकारी संजीव कुमार और स्वच्छता पदाधिकारी रोहिणी कुमारी की मौजूदगी में बैठक की औपचारिक शुरुआत हुई।


बैठक की शुरुआत नव-निर्वाचित पार्षदों के स्वागत एवं परिचय से की गई। इसके बाद नगर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में नालियों की जर्जर स्थिति, जलजमाव, स्ट्रीट लाइट की कमी और अंधेरे में डूबे मोहल्लों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया।

अध्यक्ष मनिता कुमारी ने आश्वस्त किया कि नगर पंचायत शीघ्र ही नाली-गली पीसीसी ढलाई, नाली-नालों की सफाई, स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं स्थापना, और नल-जल व्यवस्था को सुदृढ़ करने जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि करीब दो करोड़ रुपये की स्वीकृत विकास योजना के तहत नगर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर निर्माण और सुधारात्मक कार्य कराए जाएंगे।


बैठक में पार्षदों ने जल मीनार निर्माण की धीमी प्रगति पर भी चिंता जताई। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इससे जुड़ी प्रक्रियाओं को गति दी जाएगी ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक में नगर उपाध्यक्ष गुड़िया देवी, पार्षद स्मिता गुप्ता, रेणु सिंह, रुचि शर्मा, रिशु कुमार, रेणु कुमारी, गायत्री देवी, सुनीता देवी सहित नगर पंचायत के कई कर्मचारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने एकमत से निर्णय लिया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति लाई जाएगी, ताकि नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top