खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0



  पटना /पटना सिटी: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भोजन बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हुआ इस इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं। मौके पर अफरा-तफरी मच गया।आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई घटना नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर के पास की है।


जानकारी अनुसार पटना सिटी के सबलपुर में बीते कल अचानक 11 बजे के करीब अर्जुन चौधरी के मकान में सिलेंडर गैसब्लास्ट किया। घर में मौजूद सभी लोग आग के चपेट में आ गए। इस  घटना में सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज़ के लिए P.M.C.H भर्ती कराया गया दरअसल, मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर का है। जहां एक घर खाना बनाने के दौरान गैस का रिसाब हुआ जिसके बाद घर में मौजूद आधा दर्जन लोग झुलस गए।


वहीं स्थानीय लोगों ने देखा कि सभी परिजनों आग में चपेट में आ गए तो दो पड़ोसियों ने उन सभी लोगों को बचाने के लिए घर में घुसे लेकिन उनलोगों को बचाने के चक्कर में उनके शरीर में भी आग लग गयी। जिसके बाद आग लगी हुई अवस्था में वो सबलपुर पीएमएच में पैदल भागे। जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से पीएमसीएच ले जाया गया, एक युवक आग लगी अवस्था में पास के पोखर के तरफ भागा। वहीं घर के जो लोग झुलसे थे उन सभी को भी एक एक करके पीएमसीएच भेजा गया है।  6 लोगों कि स्थिति अत्यंत ही चिंतनीय बताई जा रही है। वहीं घरके आसपास के लोगों द्वारा बताया गया की  खाना बनाने के दौरान गैस का रिसाब हुआ और उसके बाद घर में मौजूद सभी लोग झुलस गए। घटनास्थल पर फतुहा डीएसपी निखिल सिंह भी पहुँच मामले की छानबीन में लग गए है। डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया है। जहां किरोसिन तेल होने के साक्ष्य मिले है। एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया । सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल घर की महिला रिंकू देवी ने कुछ घायलों के नाम बताए है जो इसमे झुलसे है वो इस प्रकार है- शांति देवी,अर्जुन चौधरी,राकेश चौधरी,जैकी कुमार,गुड़िया देवी,तन्नू कुमार,रूपा देवी और प्रमोदिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top