हो रहे मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों पर मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने किया निरीक्षण

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


 मसौढ़ी: अनुमंडल मसौढ़ी अंतर्गत कुल 06 परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से आयोजित की गई। प्रथम पाली में कुल 2234 एवं द्वितीय पाली में 2227 परीक्षार्थी हुए सामिल। परीक्षा केन्द्रों पर समय से पहले पहुंचने वाले छात्रों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई, जबकि निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश से वंचित कर दिया गया।


सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया था, जिसमें स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहे। श्री अमित कुमार पटेल, अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी और श्री नभ वैभव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी में श्रीमती गिरिजा बेवर उच्च विद्यालय मसौढ़ी और नवल किशोर बालिका उच्च विद्यालय मसौढ़ी परीक्षा केन्द्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई और परीक्षा पूरी तरह से सुचारू रूप से संपन्न हुई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top