प्रयागराज महाकुंभ' से लौट रहा 'पटना का परिवार' रास्ते में खत्म
हादसे में पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत
बिहार/पटना: पटना जक्कनपुर निवासी बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ बलेरो कार से गए थे। कार में पति-पत्नी बेटा, भतीजी समेत 6 लोग सवार थे। संगम स्नान के बाद परिवार घर लौट रहा था। आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार बलेरो के ड्राइवर की अचानक आंख लग गई। झपकी लगते ही खरी ट्रक में मार दी टक्कर जिसे मौके पर हादसे में पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार (21 फरवरी) को 'प्रयागराज महाकुंभ' से लौट रहा 'पटना का परिवार' रास्ते में खत्म हो गई कार में फंसे शवों को किसी तरह बाहर निकाला। दिल दहला देने वाला हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ।गाड़ियों में सवार होकर गए थे महाकुंभ हादसा इतना खतरनाक हुआ कि कार में बैठे लोग गाड़ी के अंदर ही फंस गए। दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हादसे में जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी संजय कुमार (62), उनकी पत्नी करुणा देवी (58), बेटे लाल बाबू सिंह (25), भतीजी प्रियम कुमारी (20), कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की बेटी आशा किरण (28), चंद्रभूषण प्रसाद की बेटी जूही रानी (25) की मौत हो गई।घटना के जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया