महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भगवानगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न
दिनांक 25 फरवरी 2024, दिन मंगलवार को भगवानगंज थाना परिसर में महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सभी उपस्थित जनों को महाशिवरात्रि पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आह्वान किया गया। पुलिस प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी की भागीदारी आवश्यक है। सभी उपस्थित लोगों ने आपसी भाईचारे और शांति के साथ पर्व मनाने का संकल्प लिया।
बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।