ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत
पटना/मसौढ़ी: भीषण सड़क हादसा हुआ जहां ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई पटना बिहार की राजधानी पटना में रविवार देर रात ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हुई हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 7 लोगों की जान चली गई,
ट्रक-ऑटो में टक्कर में 7 की मौत: बतायाजा रहा है कि ऑटो मसौढ़ी से पितवाँस की तरफ जा रही थी, तभी ट्रक से टक्कर हो गई जिससे मौके पर 7 लोगों की मौत हो गई. मसौढ़ी पितवांस मार्ग के नूरा बाजार के पुलिया के पास ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पानी में गिर गए मृतक के परिजनों के मुताबिक सभी श्रमिक मसौढ़ी से ऑटो पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे ये लोग रोजाना मजदूरी के लिए पटना जाते थे और रात को लौटते थे जब वह लौट रहे थे, उस समय हुई हादसा
पुलिस ने बताया कि मसौढ़ी थानांतर्गत स्थित नूरा पुल के पास एक ट्रक और एक टेम्पो के बीच टक्कर होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-01 मसौढ़ी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां 7 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है विधिक कार्रवाई की जा रही है मसौढ़ी के नूरा बाजार के पास ट्रक और ऑटो में ट्क्कर हुई है कई लोग ऑटो में दब गए थे, जिनको निकाला गया. मरने वालों में ज्यादातर मजदूर हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष मसौढ़ी
पुलिस ने बताया कि मसौढ़ी थानांतर्गत स्थित नूरा पुल के पास एक ट्रक और एक टेम्पो के बीच टक्कर होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-01 मसौढ़ी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां 7 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है विधिक कार्रवाई की जा रही है मसौढ़ी के नूरा बाजार के पास ट्रक और ऑटो में ट्क्कर हुई है कई लोग ऑटो में दब गए थे, जिनको निकाला गया. मरने वालों में ज्यादातर मजदूर हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष मसौढ़ी
मरने वालों में ज्यादातर मजदूर: मृतकों में 4 लोग डोरीपर गांव, 2 बेगमचक के रहने वाले थे, जबकि ड्राइवर हांसडीह गांव निवासी था. मृतकों की पहचान हासाडीह निवासी 30 वर्षीय सुशील राम (पिता स्वर्गीय शत्रुघन राम) टेंपो ड्राइवर, डोरीपर निवासी 40 वर्षीय मेश बिंद ( पिता शिवनाथ बिन्द), 40 वर्षीय विनय बिन्द (पिता स्वर्गीय संतोषी बिन्द), 30 वर्षीय मतेंद्र बिन्द (पिता भुलेटन बिन्द) 40 वर्षीय उमेश बिन्द (पिता सोमर बिन्द), 30 वर्षीय उमेश बिन्द (पिता मछरू बिन्द) और बेगमचक निवासी उम्र 20 वर्षीय सूरज ठाकुर (पिता अर्जुन ठाकुर) के रूप में हुई है. वहीं 8वां शख्स ट्रक के नीचे गहरे गड्ढे पानी में फंसा हुआ है, जिसको निकालने की कोशिश जारी है